Tuesday, October 30, 2007

इतना आसान नहीं है यहाँ भी जगह बनाना

ब्लोगिंग की दुनिया मैं कदम रखे मुझे अभी ज्यादा वक़्त नहीं हुआ है, लेकिन अपने इस अल्प अनुभव ने मुझे यह बताया है कि इस दुनिया मैं मेरे जैसे कई भादासी हैं। सबका अपना रंग अपना ढंग है, इसलिय यहाँ अपनी जगह बनाना बहुत आसान नहीं है। सबसे बड़ी प्रोब्लम यह है कि जो आप लिख रहे हैं वह जयादातर स्वान्त सुखाया ही है। आपका लिखा दुसरे पढें इसके लिए मार्केटिंग करनी पड़ती है। या फिर दुसरे ब्लोग्स मैं जाकर इनके लिखे पर अपना कमेंट देना पड़ता है। ताकि अगला आपके ब्लोग पर भी आये। बहरहाल ये सब इतना बुरा भी नहीं है। भादासी के लिए इतना ही बहुत है कि वह कहीं न कहीं अपनी भड़ास निकल ले। इस लिहाज से यह जगह बुरी नहीं हां क्यूंकि यहाँ जैसे चाहो अपनी भड़ास निकली जा सकती है।

1 comment:

cartoonist ABHISHEK said...

yaar manish, blogs par log apni hight bhi naap kar bata rhe hen,
jaise 5 foot 5 inch.
in bloggers se koi poochhe ki
pade-likhe log apna kad inchon or
footon me kab se batane lage?
are bhi aapki hight se hame kya
lena-dena? hame to aapke likhe ko padna or samajhna hai, usi se apki hight bhi jaan lenge.