Wednesday, October 17, 2007

सिमंड्स कि ऐसी कि तैसी

ऑस्ट्रेलिया के दानवों जैसी शक्ल वाले अन्द्रेव सिमंड्स बल्ले के जोर पर इन दिनों कुछ ज्यादा ही जुबान चला रहे हैं। हमारे खिलाडियों को हाल मैं उन्हों ने मूर्ख तक कह डाला। यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया आने पर भारतीय खिलाड़ियों की हैकदी निकल देंगे।
सिमंड्स की एस बकवास अपने को तो नहीं पच रही। असल मैं इस बार २०-२० की जीत की खुमारी हमारे शरीफ और गाय जैसे खिलाड़ियों पर कुछ ज्यादा ही दिख रही थी। इस खुमारी का ही नतीजा था कि श्री संत जैसे खिलाड़ियों ने मैदान पर हावी रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को उन्हीं कि जुबान मैं जवाब दे दिया। गोरी चमडी वाले इन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यह हजम नहीं हो रहा। इनकी यह हरकत बताती है कि भद्र लोगों के इस खेल मैं गोरे-काले जैसी रंगभेद की प्रवृत्तियां आज भी किसी ना किसी रुप मैं जिंदा हैं।
बहरहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को अपनी तो सलाह तो यही है कि चुपचाप अपने खेल खेलें। हमारे खिलाडी जैसे भी हैं उन्हें लातियानेँ गरियाने का अधिकार सिर्फ हमारे है, आप को हमारे फटे मैं टांग अदाने की जरुरत नहीं है। टांग फंस गई तो गिर जाओगे।

1 comment:

manish said...

logitach
×Ùèá ×ñ´ ¥æÂ·ð¤ çß¿æÚUæð´ âð âãU×Ì ãê´UÐ