Tuesday, October 23, 2007

कथा करवा चौथ की

अब तक करवा चौथ की जो भी कथा आपने सुनी होगी उसके मुक़ाबले मेरी कथा आपको ज्यादा वास्तविक लगेगी। करवा चौथ कि शुभकामनाओं सहित यह कथा देश के सभी प्राणों के प्यारों को समर्पित है।
धन कि देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू एक दिन लक्ष्मी जी से बहुत नाराज हो गया। उसने लक्ष्मीजी से कहा कि देवी आपको तो सब पूजते हैं लेकिन हमे तो कोई पूछता ही नही है। आख़िर मैं भी कोई कम हस्ती नहीं हूँ। धन कि देवी का वाहन हूँ। लक्ष्मी जी ने कहा कि अब मैं इस बारे क्या कर सकती हूँ। उल्लू और ज्यादा रुष्ट हो गया। उसने कहा देवी आप पूरी दुनिया को अपने इशारों पे नचाती हैं और आप ही कह रह हैं कि मैं क्या कर सकती हूँ। यह अच्छी बात नहीं है। लक्ष्मी जी को लगा मामला गंभीर है। उसी दिन उन्हों ने उल्लू को आशीर्वाद दिया कि अब से मेरी पूजा से दस दिन पहले संसार कि सभी विवाहित महिलाएं तुम्हारी पूजा किया करेंगी। बताया जाता है तभी से करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है।
उम्मीद है यह कथा आपको पसंद आई होगी।

1 comment:

cartoonist ABHISHEK said...

samast ULLUON ki tarf se es katha ke liye main aapko dhanyawaad de rha hun. samay samay par esi tarah ki jankariyan hum ulluon ko dete rhen.